कैबिनेट विस्तार से पहले बोले सीएम गहलोत- ‘सबको लॉटरी खुलने का इंतजार’

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 20नवंबर। राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में पुनर्गठन की कवायद अंतिम दौर में पहुंचने की उम्मीदों के बीच मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक होगी। वहीं गहलोत ने संभावित पुनर्गठन पर चुटकी लेते हुए यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम सबको इंतजार है लॉटरी खुलने का।’ पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व अशोक गहलोत के बीच बैठकों का दौर शनिवार को भी जारी रहा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक शाम पांच बजे होगी. सूत्रों के अनुसार यह बैठक मंत्रिमंडल के प्रस्तावित पुनर्गठन से पहले बुलाई गई है और इसमें सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राजभवन में हो सकता है, हालांकि इस बारे में आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

वहीं दिन में केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के उपलक्ष्य में आयोजित ‘किसान विजय दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने प्रस्तावित पुनर्गठन को लेकर चुटकी ली. अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं के उत्साहित होकर नारेबाजी करने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शांत कराने का प्रयास करते हुए कहा, ‘अरे अभी कई और काम भी हैं. जिस काम के लिए अजय माकन आए हैं वह काम भी करना है इनको।’
गहलोत ने मुस्कुराते हुए आगे कहा, ‘पता नहीं क्या फैसले होंगे. या तो हाईकमान जानता है या ये जानते हैं. बेसब्री से इंतजार है हम सबको लॉटरी खुलने का।’ इस बीच प्रस्तावित मंत्रिमंडल पुनर्गठन व राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर माकन व गहलोत में बैठकों का दौर शनिवार को भी जारी रहा. दोनों नेताओं ने शुक्रवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास में मंत्रणा की। शनिवार सुबह फिर माकन मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. वहीं दोपहर में मुख्यमंत्री गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उस होटल में पहुंचे जहां माकन रुके हुए हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी माकन से मिलेंगे।

Comments are closed.