बंगाल: समशेरगंज से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रेयाजुल हक का कोरोना से निधन

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 15अप्रैल।
देश में कोरोना के मामलें डरावने होते जा रहा है। साथ ही मरने वालों का भी आकंडा बढता जा रहा है। अब कोरोना की वजह से कांग्रेस पार्टी के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज से उम्मीदवार रेयाजुल हक की आज सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रिजाउल हक कोरोना संक्रमित हुए थे। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक के निधन की जानकारी साझा की। उन्होंने हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रिजाउल हक का निधन कल रात कोरोना की वजह से हो गया। हम जिस वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, उसको समझिए। इस साल जिंदा बचिए।

Comments are closed.