बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी नें छोड़ा कांग्रेस का हाथ, टीएमसी में हुए शामिल

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 5जुलाई। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। देश के पूर्व राष्ट्रपति और दिवंगत कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामान थाम लिया है। आपको बता दें कि अभिजीत अपने पिता की सीट जंगीपुर से ही दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। हालांकि, 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

टीएमसी में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा, ”ममता बनर्जी ने जिस तरह बीजेपी की हालिया सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।”

उन्होंने कहा, ”प्राथमिक सदस्यता के अलावा मुझे कांग्रेस पार्टी के किसी समूह या पद में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए, मैं एक सैनिक के रूप में टीएमसी में शामिल हुआ हूं और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। अखंडता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए काम करूंगा।”

Comments are closed.