‘भगवंत मान के पास केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं’, अमित शाह ने AAP सरकार पर बोला हमला
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गुरदासपुर में रैली की. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने पंजाब में आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘भगवंत मान के पास केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं. पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. (पंजाब के लोग आप सरकार को सबक सिखाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि पंजाब ऐसा राज्य है, जहां तिरंगे के तीनों रंग देखने को मिलते हैं.शहीदों के बलिदान के भाव में केसरिया रंग देखने को मिलता है, गुरूओं के शांति और सद्भाव के संदेश में सफेद रंग दिखाई देता है और अन्नदाता किसान जब देश के गोदामों को भर देता है, तब हमें हरा रंग भी देखने को मिलता है.
Comments are closed.