भारत बंद, 27 सितंबर: दिल्ली समेत यूपी-बिहार-हरियाणा-पंजाब में दिख रहा बंद का असर, कहीं सड़कें जाम तो कही रोकी गई ट्रेनें

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान आज 27 सितम्बर को ‘भारत बंद’ करने जा रहे हैं. किसान आज पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे. राकेश टिकैत ने इस मामले पर कहा कि पिछले दस महीने से केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान दस वर्षों तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘काले’ कानूनों को लागू नहीं होने देंगे. भारत बंद के कारण राजधानी दिल्ली व इसके आस पास के क्षेत्रों के रास्तों पर चक्का जाम शुरू हो चुका है. इस कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को ध्यान में रखते हुए नोटिस जारी किया गया गया है।

इस नोटिस के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के बीच शंभु बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. किसान सुबह 6 बजे से प्रदर्शन कर रहे हैं. यह चक्का जाम शाम चार बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-मेरठ हाईवे बंद, NCR के कई रास्तों को भारत बंद के कारण बंद कर दिया है. गाजीपुर सीमा को भी बंद कर दिया गया है. यूपी से गाजीपुर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. शाहबाद में दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बंद किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में बुलाए गए इस भारत बंद को विपक्ष के कई बड़े राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन किया है।
बता दें कि राजद-कांग्रेस-बसपा-आंध्रप्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस सहित कई भाजपा विरोधी राजनीतिक दल भी किसानों के साथ इस बंद में शामिल हैं।

-सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के सदस्यो ने सोनीपत से अंबाला रेलवे रूट को किया बंद।

-हरियाणा के रोहतक में प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाईवे और झज्जर में बेरी के भागलपुरी चौक पर किसानों ने सड़क जाम कर दिया है।

-कर्नाटक में किसानों के विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

-किसानों के भारत बंद का असर अब यूपी-बिहार-हरियाणा-पंजाब में दिख रहा है। जगह-जगह किसान प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। कई जगहों पर यातायात सुबह से ही बाधित है.

-किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा-एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग गुजर सकते हैं, हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम सिर्फ एक संदेश भेजना चाहते हैं। हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें. बाहर से यहां कोई किसान नहीं आ रहा।

Comments are closed.