भारत बायोटेक ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे लोग न लगवाएं कोवैक्सीन

समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद, 19जनवरी।

भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। भारत बायोटिक की कोवैक्सीन और सीरम की कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ है। लेकिन भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किन लोगों को ये कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।

कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन पर भारत बायोटेक की फैक्टशीट में गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन न लगवाने की सलाह दी है। इसके साथ हीं एलर्जी, बुखार, ब्लीडिंग डिसऑर्डर की शिकायत वाले लोगों को भी टीका नहीं लेने को कहा है। फैक्टशीट में वैक्सीन निर्माता कंपनी ने कहा कि वैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज में है और इसकी प्रभावकारिता अभी पूरी तरह से साबित नहीं हुई है। तीसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों का अध्ययन जारी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वैक्सीन लगने का मतलब यह नहीं है कि इसके बाद कोरोना के लेकर जरूरी सावधानियां बरतनी छोड़ दी जाए।

Comments are closed.