‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पहुंची PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में, राहुल की जनसभा में लगे योगी-मोदी के नारे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज यूपी के वाराणसी से गुजर रही है. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जब जनसभा को संबोधित किया तो लोगों ने मोदी-योगी के नारे लगाए.

राहुल गांधी गोदौलिया में बोल रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम की नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान एक तरफ नारेबाजी चल रही थी और एक तरफ राहुल गांधी बोल रहे थे.

‘बीजेपी-आरएसएस के लोग भी हमारे पास आए’
राहुल गांधी ने कहा, ‘पूरी ‘यात्रा’ के दौरान मैंने कभी नफरत नहीं देखी. यहां तक कि बीजेपी और आरएसएस के लोग भी यात्रा में आए और जैसे ही हमारे पास आए. हमसे अच्छे से बात की. यह देश तभी मजबूत होता है जब हम साथ मिलकर काम करते हैं. देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है.’

‘भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं. उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई. भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘ दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक विचारधारा- भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से पैसा निकालकर चुनिंदा अरबपतियों को दे देती है. दूसरी विचारधारा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है और आपका हक आपको वापस लौटाती है.’

सर्व सेवा संघ के सामने लोगों से बात की
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुककर लोगों से बात की. इस बारे में कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस ‘सर्व सेवा संघ’ को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी बीजेपी सरकार के नफरती बुल्डोजर ने यहां भी रौंदा, दुर्लभ तस्वीरों और किताबों को बाहर फेंका गया.’

कांग्रेस ने कहा, ‘लेकिन वे भूल गए कि ‘गांधी’ एक सोच हैं, सामाजिक न्याय का विचार हैं. जीवन जीने का आदर्श तरीका हैं. हिंदुस्तान की आत्मा में गांधी हैं. यह देश गांधी की विचारधारा से ही चलता है और हमेशा चलता रहेगा. BJP-RSS की नफरती सोच इसे कभी नहीं हरा सकती.’

Comments are closed.