भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ आज दिल्ली में करेगा ‘कलाम के योद्धा’ सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम में मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 अगस्त। ‘भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ’ आज शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नई दिल्ली में ‘कलाम के योद्धा’ सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। जिसका विषय ‘स्वतंत्रता के समय से कर्तव्य के समय तक’ रखा गया है।

कार्यक्रम का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, स्पीकर हॉल (एनेक्सी) में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के दिल्ली/एनसीआर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।

उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में हरकेश बहादुर, मनीष तिवारी, केसी त्यागी, राजीव प्रताप रुढ़ी, सुधींद्र भदोरिया, जगदंबिका पाल, एसपीएस बघेल, राकेश सिन्हा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।

राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

सम्मानित किये जाने वाले पत्रकारों के नाम इस प्रकार हैं:

Comments are closed.