भारतीय जनऔषधि परियोजना ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण बचत को सुनिश्चित किया है: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेंद्र मोदी ने जी-20 प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना केंद्र का दौरा किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है। इसने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण बचत को सुनिश्चित किया है। यह देखकर खुशी हुई कि सम्मानित जी-20 प्रतिनिधियों को इस योजना के पहलुओं को देखने का अवसर मिला।”

Comments are closed.