समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को गिरिडीह के दौरे पर आएंगे। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा है। इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्य सचेतक नारायण ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।
Comments are closed.