भारतीय स्क्वैश टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल

चेन्नई में खेले गए स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने टॉप सीड हांगकांग, चीन को 3-0 से हराकर पहली बार खिताब जीता

  • भारत ने पहली बार स्क्वैश वर्ल्ड कप का खिताब जीता
  • फाइनल में हांगकांग, चीन को 3-0 से करारी शिकस्त
  • पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई, युवाओं के लिए प्रेरणा बताया
  • भारत वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बना

समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 15 दिसंबर: भारतीय स्क्वैश टीम ने चेन्नई में आयोजित एसडीएटी स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉप सीड हांगकांग, चीन को 3-0 से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए इसे देश के लिए “गौरव का पल” बताया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने असाधारण लगन और मजबूत इरादे का परिचय दिया है। उनकी इस सफलता से देश को गर्व हुआ है और युवाओं में स्क्वैश के प्रति रुचि बढ़ेगी।

फाइनल के पहले मैच में अनुभवी जोशना चिनप्पा ने का यी ली को 3-1 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को 3-0 से मात देकर स्कोर 2-0 कर दिया। निर्णायक मुकाबले में 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने टोमाटो हो को 3-0 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की कर दी।

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजेय रही। ग्रुप स्टेज में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन मिस्र को 3-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.