समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,30 सितम्बर। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की महासभा (यूएनजीए) में भारत की प्रतिनिधि भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उनके बयान पर कड़ा जवाब दिया। शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर कई तरह के आरोप लगाए, जिसमें कश्मीर विवाद और मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा प्रमुख था। इसके जवाब में मंगलनंदन ने पाकिस्तान की नीतियों और आंतरिक स्थिति पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश केवल सेना और आतंकवाद के सहारे चल रहा है, और अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगाता रहता है।
Comments are closed.