‘भीम सेना’अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका खिलाफ गाँधी वाड्रा के खिलाफ अमर्यादित बयान ,वीडिओ वायरल
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23फरवरी। बोया पेड़ बबूल का, आम कहाँ से होय कांग्रेस पर शत-प्रतिशत लागू हो रही है। जिस भीम सेना को मोदी विरोध में पाला, आज वही उसे जूते मारने को तैयार है।
राजस्थान के बाड़मेर से भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा के खिलाफ अपशब्द बोल रहा है। सतपाल तंवर ने कहा, “राजस्थान में अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और प्रियंका गाँधी के सिर में मारूँगा।”
यह वीडियो बाड़मेर में हुए एक कार्यक्रम है। ‘Ambedkarite People’s Voice’ नाम के फेसबुक पेज पर सोमवार (20 फरवरी, 2023) को नवाब सतपाल तंवर का पूरा वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह लोगों को सम्बोधित करते हुए कहता है, “राजस्थान में अगर एक भी दलित भाई-बहन का पसीना भी गिरा, तो राजस्थान में खून की नदियाँ बहा दूँगा। हम पूरा देश हिलाना जानते हैं। कॉन्ग्रेस सरकार किसी वहम में ना रहें, वरना सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को इटली भेज देंगे।”
तंवर आगे कहता है, “भाजपा वालों को पाकिस्तान से बहुत प्यार है, उन्हें सीधा पाकिस्तान भेज देंगे। कहने का मतलब साफ है। ये भारत देश हमारा है। ये राजस्थान प्रदेश हमारा है। यहाँ पर इटली वाले क्यों राज करेंगे? भाजपा और कॉन्ग्रेस दोनों ही आरएसएस की पैदाइश है। एक की जगह इटली में और दूसरे की पाकिस्तान में है। राजस्थान में सिर्फ दलित राज करेगा। मेघवाल राज करेगा।
राजस्थान में चमार राज करेगा, वाल्मीकि राज करेगा। हम राजस्थान और देश को बँटने नहीं देंगे। हम यहाँ के मूल निवासी हैं। गुलामी की जिंदगी हमें बर्दाश्त नहीं है। कान खोलकर सुन ले अशोक गहलोत, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी। मैं राजस्थान में अशोक गहलोत की खाल उतारने आया हूँ। अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और उसे प्रियंका गाँधी के सिर पर मारूँगा।”
भीम सेना चीफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “अब वो दलित नहीं रहा, जो अत्याचार को सहन करेगा। जो दलितों पर अत्याचार करेगा चूर-चूर हो जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब दलित कलम भी चलाएगा, अब दलित गाड़ी भी चलाएगा। अब दलित मूँछ भी रखेगा, कोट-पेंट पहनेगा और साफ कपड़े भी पहनेगा। अब किसी मनुवादी में हिम्मत है तो भिड़ के दिखा दे। दलितों का शोषण करने वाले मनुवादियों का अब शोषण होगा।”
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अंकित तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “दलित नेता सतपाल तंवर राजस्थान के मुख्यमंत्री को खाल उतारने की धमकी दे रहा है। राजस्थान की पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करे, ये अपराध अक्षम्य है।”
‘नूपुर शर्मा को पेश करो, उस नचनिया से मुजरा कराऊँगा’
सतपाल ने 8 जून 2022 को नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। इससे पहले उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए नूपुर शर्मा से सबके सामने ‘मुजरा करवाने’ का आपत्तिजनक एवं स्त्री-विरोधी बयान दिया था। तंवर ने अपने बयान में कहा था, “नूपुर शर्मा ने नबी की ईशनिंदा की है। उसने देश में रह रहे करोड़ों मुस्लिमों को आहत किया है। वह माफी के लायक नहीं, फाँसी के लायक है। वह उसे उसके सामने मुजरा करवाएगा।”
Comments are closed.