समग्र समाचार सेवा
पटना, 21मई। इन दिनों में बिहार में कोरोना को लेकर लगातार घमाशान मचा हुआ है। विपक्षी दल लगातार सीएम नीतिश पर निशाने साधते नजर आ रहे है। खासतौर पर राजद के सभ नेता इन दिनों ट्वीटर पर ज्यादा दिखाई दे रहे है। अब इसी क्रम नें जहां लालू की बेटी रोहिणी भी शामिल हो चुकी है और वह लगातार सीएम नीतिश को लेकर ट्वीटर पर आरोपों की झड़ीयां लगा रही है।
अब रोहिणी के बाद ट्वीटर पर राजनीति में एक और महिला शामिल हुई है जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की फैमली बहु है। दरअसल, जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष मांझी जी के पत्नी दीपा संतोष मांझी ने राजनीति में एंट्री ले ली है या यू कहें कि सीएम के बचाव कर रही है।
उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को उनके ट्वीट का करारा जवाब दे दिया है।
दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी। क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।” मांझी की बहू ने लालू परिवार बहू रह चुकी ऐश्वर्या राय को लेकर यह बात कही है।
बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी।
क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा?
जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें। https://t.co/WElJSHV3GF— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021
इतना ही नहीं दीपा संतोष मांझी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली,भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो?” साथ ही यह भी लिखा कि, “15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू,ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल।”
भाई पिटाए गली-गली,
बहन बने बजरंग बली,
भाभी को घर में पिटवाती हो,
हे भ्रष्टाचार की रोहिणी,
तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो? https://t.co/0KUj9yxR2d— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021
बता दें कि अब जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी की भी सक्रियता को देखकर उनके भी राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Comments are closed.