दूसरी बार गुजरात के सीएम बने भूपेंद्र पटेल, इन मंत्रियों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 12दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दोपहर दो बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

वहीं खंभालिया से विधायक मुलुभाई बेरा, पारडी विधायक से विधायक कनुभाई देसाई, संतरामपुर से विधायक कुबेर भाई डिंडोर, जामनगर ग्रामीण से विधायक राघवजी पटेल, राजकोट ग्रामीण से विधायक भानुबेन बावरिया, विसनगर से विधायक ऋषिकेश पटेल और सिद्धपुर से विधायक बलवंत सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा मजूरा से विधायक हर्ष संघवी और निकोल से विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. भावनगर ग्रामीण से विधायक पुरुषोत्तम भाई सोलंकी, देवगढ़ बारिया से विधायक बच्चू खाबड़, ओलपाड से विधायक मुकेश पटेल ने भी शपथ ले ली है.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि शपथ लेते ही गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का लगातार दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया है. इससे पहले हाल में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है. इसी के साथ गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लगातार सातवीं जीत है. गुजरात चुनाव में कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को पांच सीट पर जीत मिली है.

Comments are closed.