कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी से भड़के भूपेश बघेल, बोले- इतना तो कुत्ते-बिल्ली नहीं घूमते….
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी के अधिकारी इतना घूम रहे हैं जितना कुत्ते और बिल्ली नहीं घूमते हैं. हम न डरते हैं ना झुकते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी घबरा गई है. वे राजस्थान में हारने जा रहे हैं. हालत देखिए, अगर वे 12 साल पुराने मामले में छापेमारी कर रहे हैं तो इसका मतलब निश्चित रूप से वे परेशान करना चाहते हैं. बीजेपी के विकास का रॉकेट वाले वीडियो पर भूपेश बघेल ने कहा कि 15 लाख रुपए सबके खाते में पहुंच गए ,सबके अच्छे दिन भी आ गए. 2 करोड लोगों को नौकरियां भी मिल गई. घोषणा तो कोई भी कर सकता है. घोषणा और गारंटी पर भरोसा किस पर है. 5 साल हम लोगों ने काम किया है. जनता बीजेपी पर नहीं कांग्रेस पर भरोसा करती है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है. इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, राजीव गांधी शहीद हो गए…. जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो.
Comments are closed.