पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान बाइडेन बने तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो आए भारत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9सितंबर। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और उससे पहले अमेरिकी प्रसिडेंट रहे बराक ओबामा पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान भारत का दौरा कर चुके हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्कः पूरी दुनिया की निगाहें इस समय भारत की ओर टिकी हुई हैं। इसकी वजह है राजधानी दिल्ली में आज से शुरू होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन । इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वैश्विक नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में लगा हुआ है।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत पहुंच चुके हैं। बाइडेन पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने 8 सितंबर को पीएम मोदी के साथ मुलाकात भी की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन से भारत में मुलाकात करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान बाइडेन तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत आए। इससे पहले 2020 में डोनाल्ड ट्रंप और उससे पहले अमेरिकी प्रसिडेंट रहे बराक ओबामा साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारत का दौरा कर चुके हैं।

सबसे पहले आए डी आइजनहावर
भारत आने वाले सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर थे। आइजनहावर वर्ष दिसंबर 1959 में भारत आए थे। उन्होंने भारतीय संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया था और दुनियाभर में मशहूर आगरा के ताजमहल को भी देखने गए थे।

इसके अलावा जुलाई 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन , जिमी कार्टर जनवरी 1978 में, मार्च 2000 में बिल क्लिंटन, मार्च 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश भारत के दौरे पर आए थे।

Comments are closed.