उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्ति कुर्क

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 20 अप्रैल। उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त किया गया है। उसकी संपत्ति में कई लग्जरी वाहन शामिल हैं। स्टेट एसटीएफ इस गैंगस्टर की गैंग के बाकी सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है।

यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कुर्क की गई सम्पत्ति में लक्जरी वाहन, बुलेट प्रूफ कार और अन्य सामान को जब्त करने का आदेश है। बता दें कि एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कर दी गई है। कुर्क की गई ये संपत्ति रायपुर हरिद्वार, दादरी, लोनी और पूर्वी दिल्ली में थी।

हरिद्वार मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत आदेश

इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए हरिद्वार मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत आदेश किया गया था। कोर्ट के आदेश के मुताबिक हरिद्वार तहसीलदार, दादरी, बड़ोद उत्तर प्रदेश के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर यशपाल तोमर की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है।

Comments are closed.