मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जमीन मुक्त

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 29 नवंबर। मध्य प्रदेश में जबलपुर और धार में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जबलपुर में 90 लाख के निर्माण कार्यों को तोड़ा गया और पांच करोड़ की जमीन को मुक्त कराया गया, जबकि धार में 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 को गिरफ्तार किया गया है.

राज्य के कई हिस्सों में माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जबलपुर जिला प्रशासन ने अधारताल के कुदवारी में ढाई एकड़ सरकारी सीलिंग भूमि माफिया के कब्जे से मुक्त करायी. इस दौरान प्रशासन ने 90 लाख रुपये के निर्माण को भी गिरा दिया।

धार जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां के ग्राम मगजपुरा में धार महाराज द्वारा अस्पताल व अन्य जनकल्याण कार्यों के लिए दी गई जमीन में फर्जी कागजात बनाकर हेराफेरी की गई. इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और आठ पुरुषों और पांच महिलाओं समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

बताया गया है कि मगजपुरा गांव में मूल्यवान जमीन का मालिक न होते हुए भी आरोपी ने अन्य लोगों को शामिल कर विवादित संपत्ति का ट्रांसफर करा दिया. इतना ही नहीं तथ्यों को छिपाकर फर्जी दस्तावेज व फर्जी पक्षों ने तरह-तरह के मामले पेश किए। सुनियोजित तरीके से षडयंत्र कर खरीदार, विक्रेता, गवाह, साजिशकर्ता और मास्टरमाइंड इसमें शामिल हो गए और संपत्ति को अपने रिश्तेदारों के नाम ट्रांसफर करवा दिया।

Comments are closed.