समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। देश में पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस सिलेंडरों की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए आज शनिवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से डीजल 7 रुपए और पेट्रोल 9.5 रुपए सस्ता जाएगा. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी एक साल में 12 सिलिंडरों पर दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कदम पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने वित्त मंत्री को रिट्वीवीट भी किया है।
It is always people first for us. Today’s decisions, especially the one relating to a significant drop in petrol and diesel prices will positively impact various sectors, provide relief to our citizens and further ‘Ease of Living’: PM Narendra Modi
(File Pic) pic.twitter.com/6J217GDhGy
— ANI (@ANI) May 21, 2022
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा. हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।
हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/hd1kS7Qaw0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2022
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।
Comments are closed.