समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 19अक्टूबर। जहां एक तरफ देश में कोयलें की कमी को लेकर चारो तरफ बिजली की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को बिजली की कमी से राहत देने की बात कही है। मध्यप्रदेश के किसानों को असमय हुई बरसात की वजह से हुए बड़े नुकसान को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए हमने 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी को मंजूरी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों आप को सस्ती बिजली इसलिए पहुंचती है कि सरकार अपने खजाने से पैसा देती है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
सीएम ने कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसान भाई बहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है और मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, वो बिल्कुल चिंता ना करें। जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी।
सीएम ने कहा कि एमपी में घरेलू उपभोक्ताओं को कोई कष्ट न हो, इसके लिए हम 4900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देते हैं। तब लोगों को सस्ती बिजली मिलती है कुल मिलाकर के 20700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने का आज कैबिनेट ने फैसला किया है। ताकि किसानों को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो और घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि संकट के इस दौर में अनावश्यक बिजली ना जलाएं, क्योंकि इस पर सरकार भारी धनराशि खर्च करती है और ये आपका अपना ही पैसा है, इसलिए हमें बिजली बचानी है।
[2:55 pm, 19/10/2021] Snigdha: हाहाहाहााााा ये समस्या तो है लेकिन फिलहाल दोनो बाप बेटे सो रहे है…तो लाइट ऑफ की हूं नही तो तनुवा का गला सुखने लगेगा फिर मम्मी घट जाएगी उसको
Comments are closed.