समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 अगस्त। वित्त मंत्री अनिल निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बड़ा ऐलान के निर्मला सीतारमण ने कहा कि- कोरोना संकट के दौरान जिन लोगों ने अपनी नौकरियां कोई है। उनका PF 2022 तक सरकार भरेगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस रोजगार पर संकट को देखते हुए वह 2021 में मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ कर दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि- केंद्र सरकार उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता के सांसद कर्मचारी के PF इसका का भुगतान करेगी, जिन्होंने कोरोनावायरस के दौरान अपनी नौकरी गंवा दी लेकिन उन्हें, औपचारिक क्षेत्र में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए फिर से बुलाया गया है। इन इकाइयों का ईपीएफओ में पंजीयन होने पर ही यह सुविधा दी जाएगी।
ये 2 बातें हैं जरूरी
वर्ष 2022 तक PF के अंशदान के लिए 2 बातें जरूरी है. पहला यूनिट का ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन और दूसरा इंप्लाई का वापस संगठित क्षेत्र में किसी काम पर वापस लौटना. इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार वर्ष 2022 तक उन सभी लोगों के लिए नियोक्ता के साथ-साथ कर्मचारी के पीएफ हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दीं लेकिन बाद में उन्हें छोटे पैमाने पर ही सही, लेकिन औपचारिक क्षेत्र की नौकरियों में काम करने के लिए फिर से बुला लिया गया हो. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इन यूनिट्स का EPFO में रजिस्ट्रेशन होने पर ही यह सुविधा दी जाएगी।
Comments are closed.