विपक्षी एकता पर बड़ा हमला, बोले- छोटे-छोटे कुनबे स्वार्थ के लिए एक हो रहे हैं। 10 बड़ी बातें

समग्र समाचार सेवा
भोपाल,27 जून।मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनावी शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश हित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है.

आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते रहते हैं. हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी देश की आजादी को 100 साल होंगे और हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं लेकिन भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा. सभी गांव का संकल्प बनना चाहिए कि 2047 के पहले हमें अपने कार्यक्षेत्र को विकसित बनाना है, समस्याओं से मुक्त करना है.

Comments are closed.