भाजपा को बड़ा झटका, एक वर्तमान और पूर्व विधायक समेत नौ नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3सितंबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उसका एक वर्तमान और एक पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ ने इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया है। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था बना ली है जिसमें पैसे दो काम लो’ का सिद्धांत चल रहा है। कमलनाथ ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह जी आप पाप धोने के लिए बहनों को 1000 रुपये दे रहे हैं। शिवराज जी! आप सोचते हैं कि 18 साल के आपके पाप ऐसे धुल जाएंगे। आप जाइए मुंबई और कलाकारी वहां कीजिए, इस चुनाव के बाद मध्य प्रदेश की जनता आपको बड़े प्यार से विदा करेगी। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश, घोटाला प्रदेश, भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया है। आपको एक रक्षक के रूप में मध्य प्रदेश के भविष्य को बचाना है। आज जनता को प्रलोभन दे रहें हैं लालच दे रहें हैं। मैं कहता हूँ शिवराज जी ये 2023 है आप जिसे ज्ञान देने जाते हो वो आपको ज्ञान देने के लिये तैयार बैठा है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 13 मंत्री हारे थे। इस बार इसका उल्टा होगा और मध्य प्रदेश की इस कमीशन वाली सरकार के 31 मंत्री चुनाव हारेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि 50% कमीशन और भ्रष्टाचार इस सरकार का मुख्य धंधा है। जिस सरकार में दलित आदिवासी और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उन्हें चुल्लूभर पानी में डूब मरना चाहिए। भोपाल राजधानी है और यहां हर दिन एक महिला से बलात्कार क्यों हो रहा है?

उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी के पिटारे में अभी बहुत माल है, वहीं एमपी में एक धोखेबाज सत्ता में है वो कमलनाथ जी की घोषणाओं को नकल कर रहा है। कमलनाथ जी आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आज कोई घोषणा न करें अब सारी घोषणाएं आचार संहिता के बाद करेंगे।

यह नेता हुए शामिल
वीरेंद्र रघुवंशी, भंवर सिंह शेखावत,चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा, डॉ आशीष अग्रवाल गोलू,अंशु रघुवंशी, कटनी से छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे, शिवपुरी से अरविंद धाकड़, भिंड से डॉ. केशव यादव और नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह ने भी कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Comments are closed.