समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 11जुलाई। उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगा है. देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. यही नहीं इस फैसले के फौरन बाद पार्टी में महिला विंग में महानगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी संभालने वाली कमलेश रमन ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. दोनों नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. उत्तराखंड कांग्रेस के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ये प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन मेहरा के लिए ज्यादा बड़ा झटका है, जिनकी कार्यप्रणाली पर इसके बाद सवाल उठना तय है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान करन मेहरा को सौंपी थी. पार्टी ने एक युवा चेहरे के रूप में करन मेहरा को जिम्मेदारी दी और सबसे बड़ी चुनौती अंतर्कलह को खत्म करने का भी भरोसा जताया. हालांकि राज्य में पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद ने उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
मालूम हो कि गोवा में भी कांग्रेस को संकट का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका जताई जा रही है. खबरों की मानें तो कांग्रेस के 9 विधायक BJP में शामिल हो सकते हैं.
Comments are closed.