दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज शनिवार को बड़ा झटका लगा है, जब स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. जानकारी के मुताबिक, विशेष सीबीआई अदालत ने धनशोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
बता दें कि ईडी ने जैन (57) को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने दावा किया है कि जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं. जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है.
दिल्ली सरकार के मंत्री जैन के पास फिलहाल दिल्ली का कोई विभाग नहीं है. प्रैल में, ईडी ने जांच के तहत जैन के परिवार और उनके स्वामित्व वाली और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी.

Comments are closed.