मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव: सुरक्षा कारणों से Celebi NAS की सेवाएं समाप्त, Indo Thai को सौंपी जिम्मेदारी

जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,17 मई ।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक और सुरक्षा आधारित फैसला लिया गया। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने तत्काल प्रभाव से ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान कर रही कंपनी Celebi NAS की सेवाएं रद्द कर दी हैं।

यह कदम देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने Celebi NAS की सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया, जिसके बाद MIAL ने तुरंत यह फैसला लागू कर दिया।

MIAL ने बयान जारी कर बताया कि अब से इंडो थाई एयरपोर्ट मैनेजमेंट सर्विसेज को ग्राउंड हैंडलिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। खास बात यह है कि Celebi NAS के सभी मौजूदा कर्मचारी अब Indo Thai के अंतर्गत काम करेंगे—वो भी उन्हीं शर्तों और वेतन पर।

MIAL के वरिष्ठ अधिकारी विष्णु झा और विषौ मोहन ने कहा, “यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। ट्रांजिशन पूरी तरह से सुचारू रहेगा और ग्राउंड ऑपरेशंस में कोई बाधा नहीं आएगी।”

Indo Thai को वही सेवा स्तर (SLA) और कार्यशर्तें लागू रहेंगी, जो पहले Celebi NAS के साथ निर्धारित थीं।

यह निर्णय दर्शाता है कि देश की हवाई सुरक्षा को लेकर अब किसी भी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, Celebi NAS पर कुछ गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों के आरोप लगे थे, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था।

अब देखने वाली बात यह होगी कि Indo Thai किस तरह से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाती है और क्या वह Celebi NAS जैसी कुशलता से कार्य कर पाती है या नहीं।

यह कदम भारत के एयरपोर्ट संचालन में पारदर्शिता और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।

Comments are closed.