सीएम मान का बड़ा फैसला, पंजाब की जेलों में खत्म होगा वीआपी कल्चर

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 14मई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेलों में अपराधियों को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर बड़ा फैसला किया है। मान सरकार ने पंजाब की सभी जेलों में अब वीआईपी सैल खत्म कर दिए है।

भगवंत मान का कहना है कि पंजाब की जेलों में तलाशी अभियान जारी है। अब तक 710 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब जेलों के अंदर कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी और सुधारघर अब वास्तव में अपराधियों का सुधार करेंगे। मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।

बता दें कि जेलों में बंद कई बड़े नेताओं व लोगों कों जो किसी अपराध के मामले में जेल में बंद है, उन सबको जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है। फिलहाल अब सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। सिर्फ ये ही नहीं जेल में अपराधी बिना किसी डर के मोबाइल का इस्तेमाल करते है।

Comments are closed.