समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3जून। केंद्र की मोदी सरकार ने TET सर्टिफिकेट वैलिडिटी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के योग्यता सर्टिफिकेट की वैधता अवधि को वर्तमान सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय किया है। यह निर्णय 2011 से प्रभावी होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। निशंक ने कहा कि जिन उम्मीदवारों या छात्रों के प्रमाणपत्र की सात वर्ष की अवधि पूरी हो गई है, उनके बारे में संबंधित राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन TET की वैधता अवधि के पुनर्निधारण करने या नया TET सर्टिफिकेट जारी करने के लिए जरूरी कदम उठायेंगे।
निशंक ने कहा कि TET के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को वर्तमान सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कदम से शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
बता दें कि स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिये किसी व्यक्ति की पात्रता के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा का योग्यता प्रमाणपत्र एक जरूरी पात्रता है।
Comments are closed.