मोदी सरकार का बड़ा फैसला! प्राइवेट कंपनी में काम करनेवालों को भी मिलेगी ये सुविधा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबर।
यदि आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो केंद्र सरकार के इस फैसले से आपको खुशी मिलेगी. क्योंकि इस दिवाली पर केंद्र की मोदी सरकार ने निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है. देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कुछ सुविधा दी है जो एलटीसी को लेकर है. इसके बाद सरकार ने निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मियों के लिए भी कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई है जो एलटीसी को लेकर ही है।
दरअसल, वित्त मंत्रालय की ओर से ये कहा गया है कि एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी कंपनियों और तमाम राज्य सरकारों के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों की तरह इन कर्मचारियों को भी मान्य एलटीसी फेयर के इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला किया गया है. हालांकि इस छूट में कर्मचारियों को अधिकतम 36 हजार रुपये इनकम टैक्स में छूट दी जाएगी।-

-एलटीसी कैश वाउचर से कर्मचारी 4 साल में दो बार LTC की सुविधा लेने के हकदार हैं.

– सरकारी कर्मचारियों को LTC पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं होती.

– अब इसी तरह प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी 4 साल में 2 बार LTC की सुविधा प्राप्त होगी.

– LTC की सुविधा नहीं लेने पर कंपनी टैक्स कटौती के बाद बकाया देने का काम करती है.

– नई स्कीम के तहत लीव इनकैशमेंट और LTC से तीन गुना ज्यादा खर्च करने पर ही टैक्स में छूट दी जाएगी.

– LTC से मिले पैसों से 3 गुनी कीमत का सामान खरीदना अनिवार्य होगा जिस पर GST दर 12 फीसदी से अधिक हो.

– GST का बिल भी कर्मचारियों को देना होगा.

– खरीदारी 31 मार्च 2021 से पहले आपको करनी होगी.

Comments are closed.