समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20अप्रैल।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार के मुताबिक आज से यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगेगा साथ ही हर शनिवार और रविवार को राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन लगा रहेगा। योगी सरकार के ऐलान के बाद अब हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया है जिसमें हाइकोर्ट ने उत्तरप्रदेश के पांच जिलों में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था।
योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि लॉकडाउन से गरीबों और व्यवसायियों को परेशानी होगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई और 28287 नए संक्रमित मिले है।
Comments are closed.