समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 9नवंबर। यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा और किसानों की मौत के मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है. केस की जांच में FSL से आई बैलिस्टिक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की रिवाल्वर और राइफल से फायरिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और हिंसा कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास के चार असलहों को जब्त किया था। इसमें अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवाल्वर भी शामिल थी।
बता दें कि जांच में पुलिस ने दोनों आरोपियों के चारों असलहों की FSL रिपोर्ट मांगी थी। अब आई रिपोर्ट में इन्हीं असलहों से फायरिंग की पुष्टि हुई है। पहले ही अंकित दास और लतीफ SIT के सामने जान बचाने के लिए फायरिंग की बात स्वीकार कर चुके हैं। अब जांच रिपोर्ट की इस पुष्टि के बाद मंत्री अजय मिश्रा और आशीष मिश्रा की अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Comments are closed.