समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 23जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सुबह 11.30 बजे पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअल होगी या फिर मोताश्री में इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. कहा जा रहा है कि हो सकता है आज सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फ्लोर टेस्ट होगा जिसमें ताकत का पता चल जाएगा.
संजय राउत ने कहा है कि ईडी के दबाव में पार्टी छोड़ने वाले सच्चे बालासाहेब भक्त नहीं हैं. हम सच्चे बालासाहेब भक्त हैं… ईडी का दबाव भी है लेकिन उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे… जब फ्लोर टेस्ट होगा तो सभी देखेंगे कि कौन सकारात्मक है और कौन नकारात्मक. राउत ने कहा कि मैं किसी खेमे की बात नहीं करूंगा, अपनी पार्टी की बात करूंगा. हमारी पार्टी आज भी मजबूत है… करीब 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं… जब वे मुंबई आएंगे तो आपको पता चलेगा… जल्द ही पता चल जाएगा, किन परिस्थितियों में इन विधायकों ने हमें छोड़ दिया .
अब तक एकनाथ शिंदे के खेमे में कुल 48 विधायकों के पहुंचने का दावा किया है. जिसमे 7 आज सुबह पहुंचे और फिर दो विधायक भी पहुंच गए हैं. होटेल में अब शिवसेना के 41 और 4 निर्दलीय विधायक मौजूद हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विधायकों के बाद अब सांसद भी बागी हो गए हैं. ऐसे में सीएम उद्धव को अब अपनी कुर्सी बचाने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है.
Comments are closed.