हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सभी फ्लाइट्स में खाना-पीना, न्यूजपेपर जैसी सुविधाएं देने की मिली मंजुरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। देश के लाखों घरेलू हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के कारण नागर विमानन मंत्रालय ने अब सभी फ्लाइट में खाना-पीना, न्यूजपेपर जैसी सुविधाएं देने की एयरलाइंस को अनुमति दे दी है। बता दें कि सरकार ने इस साल 15 अप्रैल को उन सभी फ्लाइट में खान-पान के वितरण पर रोक लगा दी थी जो दो घंटे या उससे कम अवध‍ि के होती हैं।
मंत्रालय ने मंगलवार को सभी एयरलाइंस को सभी फ्लाइट में बिना किसी रोकटोक के इसकी इजाजत दे दी है। देश में कोरोना केसेज में भारी गिरावट और बड़ी संख्या में लोगों के टीकाकरण को देखते हुए यह निर्णय सरकार ने लिया है।
मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डोमेस्ट‍िक रूट पर फ्लाइट्स चला रहे एयरलाइंस अब बिना किसी उड़ान अवध‍ि की रोक-टोक के प्लेन में खान-पान सेवाएं दे सकते हैं।

Comments are closed.