दिल्ली से बड़ी खबर: जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला, संसद में विशेष सत्र की मांग तेज़!

नई दिल्ली, अप्रैल 30 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए एकजुटता का आह्वान किया है। इस मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक अहम पत्र लिखा है।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आज एएनआई से बातचीत में बड़ा बयान देते हुए कहा,

“हमने कई विपक्षी नेताओं से इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा की। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।”

उन्होंने आगे कहा,

“यह समय है देश की एकजुटता दिखाने का। हमें दुनिया को यह संदेश देना है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हमें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस मांग को स्वीकार करेंगे और खुद भी संसद में उपस्थित रहेंगे।”

लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री को घेरते हुए रमेश ने तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कहा,

“हमने पहले भी 22 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री उसमें भी शामिल नहीं हुए। अब जबकि देश में इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है, तो यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री खुद सामने आएं, संसद में चर्चा करें और देश को बताएं कि आखिर ये हमला कैसे हुआ?”

जयराम रमेश ने साफ कहा कि कांग्रेस का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है, सिर्फ एक फॉर्मूला है — “एकता”
उन्होंने दोहराया,

“पीएम मोदी को चाहिए कि वह राजनीतिक दायरे से ऊपर उठकर संसद में आएं और विपक्ष की इस गंभीर मांग पर विचार करें।”

अब सवाल यह है — क्या प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष की इस मांग को स्वीकार करेंगे? क्या संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा?

देश की निगाहें अब संसद भवन और प्रधानमंत्री की अगली चाल पर टिकी हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.