असम के उदलगुरी से बड़ी खबर, मिला हथियारों का जखीरा,छह एके सीरीज राइफलें, एक पिस्तौल, मैगजीन और गोला-बारूद
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03मई। असम के उदलगुरी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस की टीम ने उदलगुरी जिले में बीटीएडी जिले के मजबत पुलिस स्टेशन के सीकरी डंगा इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इनमें छह एके सीरीज राइफलें, एक पिस्तौल, मैगजीन और गोला-बारूद शामिल है.
उदलगिरी की पुलिस अधीक्षक सुप्रिया दास ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “आज सुबह बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) में मजबत पुलिस स्टेशन के तहत सीकरी डंगा इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.” सुप्रिया दास ने कहा, “हमने इलाके से छह एके सीरीज राइफलें, एक पिस्तौल, मैगजीन और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।”
वहीं असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की जानकारी देते हुए कहा कि असम पुलिस राज्य को सभी अवैध हथियारों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “उदलगिरी पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। हम असम को सभी अवैध हथियारों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस मामले में असम पुलिस आगे की जांच कर रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Comments are closed.