शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- आमिर-किरण के जैसा है भाजपा औऱ शिवशेना का रिश्ता

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में अन्दर ही अन्दर कुछ खिचड़ी पकने के संकेत लगातार मिल रहे। हालांकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में टुट गई थी और दोनों पार्टियां एक दूसरे एक विरोधी दल के रूप में नजर आ रही थी। अब पीएम मोदी और सीएम उद्धव के मुलाकात और उपर से दोनों ही पार्टियों का एत-दूसरें के लिए प्यार अचानक से उमड़ा हुआ प्रतीत होनें लगा। अब इन सबके बीच में क्या चल रहा है ये जो पार्टी ही जानें। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच नरमी वाले व्यवहार पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है जिसके अगर मायने निकालें जाए तो कई मतलब निकल सकते है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम भारत-पाकिस्तान के जैसे नहीं हैं। आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह उनकी तरह हैं। हमारे (शिवसेना, बीजेपी) राजनीतिक तरीके अलग हैं, लेकिन दोस्ती बरकरार रहेगी।

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनो दल फिर कभी साथ नहीं आ सकते। उन्होंने कहा, “इस दोस्ती का मतलब यह नहीं है कि शिवसेना और भाजपा फिर से साथ आएंगे। महा विकास अघाड़ी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया बैठक और BJP तथा शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कोई किंतु परंतु नहीं होता है। परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि मतभेद हैं। स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा।

फडणवीस ने कहा कि हमारे दोस्त (शिवसेना) ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने (शिवसेना) उन्हीं लोगों (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस) से हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था। फडणवीस का बयान पिछले दिनों शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की पृष्ठभूमि में आया है।

Comments are closed.