राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी सफलता ,जीत गए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली रेस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 जनवरी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की पहले रेस जीत गए हैं। दरअसल 15 जनवरी को आयोवा प्रांत में रिपब्लिकन पार्टी की पहली कॉकस का आयोजन किया गया। इस कॉकस के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। इस जीत ने उन अनुमानों को और मजबूत कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि जो बाइडन को एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती का ही सामना करना पड़ेगा।

आयोवा में 1600 से ज्यादा जगहों पर मतदान हुआ, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया गया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि डोनाल्ड ट्रंप का करीबी प्रतिद्वंदी कौन है। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली या फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस के दूसरे स्थान पर होने का अनुमान जताया जा रहा है। आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना में भी कॉकस का आयोजन किया जाएगा। हालांकि पहली कॉकस होने की वजह से आयोवा पर सभी की निगाहें थी, क्योंकि यहां से मिली जीत आगे की चुनौतियों के लिए उत्साह बढ़ाएगी। साथ ही इस जीत से यह भी साफ हो गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के मतदाता अभी भी मजबूती से ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।

Comments are closed.