समग्र समाचार सेवा
पटना, 23 जुलाई: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को एक बार फिर तीखे सियासी हमलों का गवाह बना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर बहस कुछ यूं हुई जैसे किसी फिल्म का संवाद हो। मंच वही था, लेकिन शब्दों की तल्खी ने बहस को व्यक्तिगत कटाक्ष में बदल दिया।
तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, कहा- “गरीब कहां से लाए 11 डॉक्यूमेंट?”
तेजस्वी यादव ने विधानसभा में जोरदार हमला बोलते हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के लिए मांगे जा रहे दस्तावेजों की सूची पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “इतने दस्तावेज तो बैंक लोन के लिए भी नहीं लगते, फिर एक गरीब आदमी इन सबका इंतजाम कहां से करेगा?” उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हर नागरिक को समान वोटिंग अधिकार है, और इस प्रक्रिया से लाखों लोग वंचित हो सकते हैं।
तेजस्वी का कहना था कि जब बिहार का आधा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है, तब दस्तावेज़ इकट्ठा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया केवल भ्रम फैलाने और गरीबों को वोट से दूर करने का एक हथकंडा है
नीतीश कुमार का पलटवार – “जब हम काम कर रहे थे, तब तुम गोद में थे”
तेजस्वी के आरोपों से नाराज़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराना इतिहास याद दिलाते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा, “जब हम बिहार सुधार रहे थे, तब तुम गोद में थे। तुम्हारे माता-पिता के शासन में क्या हालात थे, सबको मालूम है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके शासन में महिलाओं के लिए सुरक्षा, मुस्लिम समुदाय के लिए योजनाएं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है।
नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने तेजस्वी को मौका दिया था लेकिन जब काम नहीं हुआ तो साथ छोड़ना पड़ा। “अब तुम मंच से अंड-बंड बोल रहे हो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए,” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा।
VIDEO | Bihar Assembly Session: Heated exchange of words between CM Nitish Kumar (@NitishKumar) and Leader of Opposition Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi).
"Your father was CM for seven years and then your mother was there… you were the deputy CM… what was the situation at… pic.twitter.com/me5gQcVig2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2025
बिहार की राजनीति में फिर गूंजा ‘बच्चा हो, बच्चा रहो’
इस तीखी बहस के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी को उनकी उम्र की याद दिलाते हुए कहा, “बच्चा हो, बच्चा रहो।” मुख्यमंत्री ने विधानसभा में याद दिलाया कि जब वो सत्ता में आए, तब पटना की सड़कों पर शाम के बाद निकलना भी मुश्किल होता था। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि वह अपने काम की बुनियाद पर जनता के सामने जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.