समग्र समाचार सेवा
पटना, 9 जुलाई: बिहार बंद के समर्थन में आज महागठबंधन के नेता पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतर आए। सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना के सचिवालय हॉल्ट पर जमकर प्रदर्शन किया और ट्रेनों को भी रोका गया। बिहार बंद का मकसद वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के विरोध में सरकार और चुनाव आयोग पर दबाव बनाना बताया जा रहा है।
पप्पू यादव का चुनाव आयोग पर तीखा हमला
प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग नाटक करता है… उसने गरीबों की जिंदगी तबाह कर दी है। क्या हम इस देश में जन्म लेकर भी नागरिक नहीं हैं? हमारा हक छीनने का हक आपको किसने दिया?” पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया और वोटर लिस्ट के बहाने गरीबों को अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया।
पटना, बिहार: इंडी गठबंधन और ट्रेड यूनियनों के बिहार बंद के तहत सचिवालय हॉल्ट के पास एक ट्रेन रोकी गई। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। pic.twitter.com/bZcgUBozdY
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 9, 2025
वोटर लिस्ट पर ओबीसी-एससी-एसटी को लेकर चिंता
पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को एससी-एसटी और ओबीसी समाज पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे वोट के अधिकार को खत्म करने की साजिश है। “आप होते कौन हैं हमारे वोट के अधिकार पर हमला करने वाले?” पप्पू यादव ने सवाल खड़ा किया।
जेडीयू ने कहा- राजनीतिक एजेंडा
बिहार बंद पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि महागठबंधन वोटर लिस्ट के मुद्दे को बेवजह राजनीतिक रंग दे रहा है। नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले हर राज्य में वोटर लिस्ट में नामों की दोहरी एंट्री या मृतकों के नाम हटाना सामान्य प्रक्रिया है। ऐसे में इसे सियासी एजेंडा बनाना गलत है।
Comments are closed.