समग्र समाचार सेवा
पटना, 9 जुलाई: बिहार में आज महागठबंधन के आह्वान पर बंद का असर कई जिलों में देखने को मिला। राजधानी पटना से लेकर गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर तक जगह-जगह चक्का जाम और सड़क जुलूस निकाले गए। बंद समर्थकों ने सड़कों पर टायर जलाकर ट्रैफिक रोका और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में निकला मार्च
पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मिलकर चुनाव आयोग कार्यालय तक मोर्चा निकाला। इस मार्च में हजारों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए। नेताओं ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए और निष्पक्ष चुनाव की मांग की
चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
मोर्चा पटना के डाक बंगला चौराहे से निकलकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की भी खबरें आईं, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने से पहले संभाल लिए गए। राहुल गांधी ने बंद के दौरान कहा कि जनता के अधिकारों से समझौता नहीं होने देंगे और हर हाल में लोकतंत्र को बचाएंगे
कई जगह रेल और सड़क यातायात बाधित
बंद का असर रेल यातायात पर भी दिखा। कई जगह ट्रेनों को रोकने की कोशिश की गई, हालांकि सुरक्षा बलों ने स्थिति काबू में रखी। बाजारों में दुकानें बंद रहीं और सरकारी दफ्तरों में भी उपस्थिति सामान्य से कम रही। तेजस्वी यादव ने लोगों से शांतिपूर्ण बंद में शामिल होने की अपील की और कहा कि सरकार को जनता की आवाज सुननी होगी।
Comments are closed.