समग्र समाचार सेवा
पटना, 16 मार्च। बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटर की परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किया गया है। कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। स्ट्रीम के हिसाब से पासिंग पर्सेंटेज नीचे दिया गया है।
– आर्ट्स- 79.53
– साइंस- 83.7 फीसदी
– कॉमर्स- 90.38
मूल्यांकन 8 मार्च को पूरा कर लिया था
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रोल नंबर व रोल कोड डालकर आसानी से नतीजे चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च को पूरा कर लिया था। 15 मार्च तक टॉपर वेरिफिकेशन का काम चला था और आज रिजल्ट जारी होने जा रहा है।
जानें ग्रेस मार्क्स पॉलिसी
बिहार बोर्ड की ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 नंबर से फेल हो जाता है तो उसे 8 नंबर बतौर ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है। वहीं अगर छात्र 4-4 नंबर से दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स के तौर पर 4-4 नंबर देकर पास घोषित कर दिया जाता है। पिछले साल ग्रेस मार्क्स की मदद से इंटर में 97,474 छात्र और पास हुए थे।
परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने चाहिए
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने चाहिए। छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे। पिछले वर्ष (2021) में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। ये रिजल्ट 2020 वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
Comments are closed.