समग्र समाचार सेवा
पटना, 24जून। राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। अपर समाहर्ता स्तर के नौ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इन अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की। पूर्णिया के अपर समाहर्ता तारिक इकबाल को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग में संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव कुमार देवेंद्र को अपर समाहर्ता, पूर्णिया, भविष्य निधि निदेशालय के सहायक निदेशक चित्रगुप्त कुमार को उप सचिव खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
शैलेंद्र कुमार भारती को उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी कनक बाला को सहायक निदेशक भविष्य निधि निदेशालय, पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे प्रमोद कुमार राम को अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), किशनगंज, देवेंद्र कुमार दर्द को उप सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, पूनम कुमारी को उप सचिव, गन्ना उद्योग विभाग तथा किशनगंज के अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) राहुल बर्मन को नगर विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
गृह (कारा) विभाग में संयुक्त सचिव सह निदेशक प्रशासन रजनीश कुमार सिंह को बिहार विकास मिशन के निदेशक कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
Comments are closed.