बिहारः शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जेडीयू नेता ने दी धमकी, अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने का आरोप
दरभंगा में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अनिल बिहारी ने सरेआम धमकाया और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया.
समग्र समाचार सेवा
दरभंगा, 6अगस्त। बिहार के दरभंगा में जेडीयू नेता और संस्कृत विवि के प्रोफेसर अनिल बिहारी की दादागिरी सामने आयी है. दरभंगा में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अनिल बिहारी ने सरेआम धमकाया और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. छात्रों का आरोप है कि जेडीयू नेता ने स्तरहीन भाषा का भी प्रयोग किया. दरअसल, शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विवि के 50वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने बिहार के शिक्षा मंत्री आए थे. जुबली हॉल के भीतर कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गेट पर एनएसयूआई,आइसा और सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान जेडीयू नेता अनिल बिहारी अपनी कार में बैठकर अंदर जा रहे थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रोफेसर अनिल बिहारी को गेट पर रोक दिया. इस दौरान वे आग बबूला हो गए.
आरोप है कि वह कार का शीशा खोलकर छात्रों को धमकी देने लगे. पहले तो उन्होंने छात्रों से कहा कि तुम किसको रोक रहे हो. तुमको मालूम नहीं है. उसके बाद प्रोफेसर ने छात्रों को सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दिखे. जब प्रदर्शनकारी उनकी बात नहीं मानें तो आखिरकार उन्हें अपनी गाड़ी घुमानी पड़ी और हाथ जोड़ते दिखे.
एनएसयूआई के विवि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा ने कहा कि वे लोग शिक्षा मंत्री के सामने अपनी मांगों को लकर प्रदर्शन कर रहे थे.इस दौरान जेडीयू नेता भड़क गए और प्रदर्शनकारियों को धमकी देने लगे.
Comments are closed.