समग्र समाचार सेवा
पटना, 20दिसंबर। बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को हुई थी. आज वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 60 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी और आज उन वोटों की गिनती की जाएगी और जीत-हार का फैसला होगा.
मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिनको मतगणना केंद्र के भीतर जाने की अनुमति दी गई है ऐसे लोग ही जा सकेंगे. आ
बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा और इस चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी. पहले चरण की मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की वोटिंग के लिए भी तैयारियों में जुटा है.
बता दें कि बिहार निकाय चुनाव 2022 में 17 नगर निगमों, 70 नगर परिषदों और 137 नगर पंचायतों (वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर) की सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बार कुल 1,14,52,759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
– बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से राजाराम पासवान, वार्ड नंबर 2 से प्रमिला देवी, वार्ड नंबर 3 से दीपक कुमार मिश्रा, वार्ड नंबर 4से सुमन कुमारी, वार्ड नंबर 5 से पूजा कुमारी, वार्ड नंबर 6 से लगनी देवी, वार्ड नंबर 7 से अशोक सिंह, वार्ड नंबर 9 से मैमुनिसा, वार्ड नंबर 10 से प्रवीण कुमार और वार्ड नंबर 13 से पीताम्बर मिश्रा जीते.
– औरंगाबाद के बारुण नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर इंदु देवी ने जीत दर्ज की.
– छपरा के दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 से श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी चुनाव हार गई हैं. उन्हें मुनेश्वर पासवान ने 139 वोटों से हराया है.
-मुजफ्फरपुर नगर परिषद के साहेबगंज के वार्ड पार्षद पद- वार्ड नंबर 1 से प्रियंका कुमारी, वार्ड 2 से आकाश कुमार, वार्ड नंबर 3 से प्रशांत प्रिंस, वार्ड नंबर 4 से मुन्नी देवी, वार्ड नंबर 5 से मो. नसरुद्दीन, वार्ड नंबर 6 सेमो. भिखारी, वार्ड नंबर 7 से माधवी मुकुल, वार्ड नंबर 8 से निर्जन कुमार, वार्ड नंबर 9 से प्रभु कुमार और वार्ड नंबर 10 से आसमा खातून ने जीत दर्ज की है.
– मोतिहारी के चकिया नगर परिषद में मुख्य पार्षद के पद पर पवन कुमार जीते. सुगौली नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के पद पर मंजू देवी और उप मुख्य पार्षद के पद पर सरीत देवी ने जीत दर्ज की है.
-भोजपुर के पीरो में वार्ड नंबर 1 में नायक टोला पंचायत की पूर्व मुखिया संतरा देवी के पति महावीर चौधरी चुनाव हार गए हैं. शाहपुर वार्ड 1 से मनोज कुमार पासवान, शाहपुर वार्ड 2 से मो शाहिद अनवर जीते.
-भोजपुर के पीरो में वार्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद सच्चिदानंद प्रसाद चुनाव हार गए हैं और उनकी पत्नी सबिता देवी भी वार्ड सात में तीसरे स्थान पर रहीं. पीरो वार्ड 1 से 6 तक सभी नए चेहरों ने जीत दर्ज की है.
-मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति रमा निषाद वार्ड नंबर एक से पार्षद पद का चुनाव हार गई हैं.
-बक्सर नगर परिषद सीट- वार्ड नंबर 1 से राजकुमारी देवी, 2 से अजय चौधरी, 3 से पुष्पा यादव, 4 से झब्बू राय, 5 से दीपक सिंह, 6 से शकुंतला देवी और 7 से रेखा कुमारी जीतीं.
-औरंगाबाद के नगर परिषद सीट- वार्ड नंबर 1 से धर्मेंद्र सिंह सिंह, 2 से मोहिनी देवी, 3 से रीता कुमारी, 4 से राजू पासवान,5 से संतन शर्मा, 6 से अशोक सिंह, 7 से सुशील कुमार सिंह और 8 से सुशील सिंह जीते.
-सारण में रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से शकुंतला देवी जीतीं, वार्ड नंबर 2 से चिंता देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं, दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 से पूनम देवी और वार्ड नंबर 5 से प्रतिभा शर्मा जीतीं.
-सिकंदरा के वार्ड नंबर एक से अनीता देवी जीतीं, वार्ड नंबर दो से गोपाल कुमार की जीत, वार्ड नंबर 3 से राजेश मिश्रा जीते.वार्ड नंबर 4 से अनिल साव की जीत, वार्ड नंबर 6 से रेखा देवी विजयी, वार्ड नंबर 5 से साबिर हुसैन विजयी,वार्ड नंबर 9 से चंदन चौधरी विजयी, वार्ड नंबर 7 से प्रवेश कुमार जीते, वार्ड नंबर 8 से सीतादेवी जीतीं, वार्ड नंबर 12 से विष्णुदेव रविदास, वार्ड नंबर 11 से विजय मिश्रा जीते.
-जमुई के सिकंदरा से रूबी देवी पहली नगर पंचायत अध्यक्ष बनी. वहीं, सूर्य नारायण देवी को उपाध्यक्ष का ताज मिला. सिकंदरा में वार्ड नंबर 10 को छोड़कर सभी वार्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं.
-सारण में रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से शकुंतला देवी जीतीं, वार्ड नंबर 2 से चिंता देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं, दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 से पूनम देवी और वार्ड नंबर 5 से प्रतिभा शर्मा जीतीं.
-सिकंदरा के वार्ड नंबर एक से अनीता देवी जीतीं, वार्ड नंबर दो से गोपाल कुमार की जीत, वार्ड नंबर 3 से राजेश मिश्रा जीते.वार्ड नंबर 4 से अनिल साव की जीत, वार्ड नंबर 6 से रेखा देवी विजयी, वार्ड नंबर 5 से साबिर हुसैन विजयी,वार्ड नंबर 9 से चंदन चौधरी विजयी, वार्ड नंबर 7 से प्रवेश कुमार जीते, वार्ड नंबर 8 से सीतादेवी जीतीं, वार्ड नंबर 12 से विष्णुदेव रविदास, वार्ड नंबर 11 से विजय मिश्रा जीते.
-जमुई के सिकंदरा से रूबी देवी पहली नगर पंचायत अध्यक्ष बनी. वहीं, सूर्य नारायण देवी को उपाध्यक्ष का ताज मिला. सिकंदरा में वार्ड नंबर 10 को छोड़कर सभी वार्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं.
-मुंगेर के तारापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 से संजीदा खातून, वार्ड संख्या 2 से राफिया हासमी, वार्ड संख्या 3 में तबस्सुम, वार्ड संख्या 4 से मु. अकबर ने जीत दर्ज की. ये सभी उम्मीदवार एक ही परिवार के सदस्य हैं.
-काटोरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से गीता देवी और वार्ड दो से उदय कुमार गुप्ता जीते. बौंसी नगर पंचायत में वार्ड नंबर एक पर शहादत हुसैन ने जीत दर्ज की.
-भागलपुर में काउंटिंग हॉल के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है, कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी है.
-बांका के अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड दो से नागेश्वर तपस्वी और वार्ड नंबर तीन से सीमा देवी और चार से उमेश रजक जीत गए.
Comments are closed.