बिहार: अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे फोन इस्तेमाल, जानें क्या है कारण

समग्र समाचार सेवा
पटना, 2जून। बिहार में पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के लिए एक आदेश जारी कर दिया है जिसके मुताबिक, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान बेवजह अपना फोन इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। दरअसल, इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कहा गया है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जायेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश के मुताबिक, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, वीआईपी ड्यूटी, यातायात व्यवस्था, चौक-चौराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। वहीं, इस दौरान पुलिसकर्मियों के उनके कार्य के प्रति सजग होना जरूरी होता है. इस दौरान अगर वे बेवजह अपने फोन का इस्तेमाल किसी मनोरंजन के लिए करते हैं तो उनका ध्यान भटकता है और किसी तरह के अनहोनी होने की आशंका बढ़ जाती है।

बिहार पुलिस विभाग का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
दरअसल अक्सर ऐसा होता है कि कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त पर सोशल मीडिया पर एक्टीव रहते है। अक्सर ड्यूटी के वक्त पुलिसकर्मिों का वीडियो या फोटो वायरल होता है। कोरोना काल में पुलिसकर्मियों का ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टीव हो जाना कई परेशानियों का कारण भी बन सकता है।

Comments are closed.