बिहार पंचायत चुनाव: छठे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 37 जिलों में वोटिंग जारी, जानें कहां- कहां डाले जा रहे वोट
समग्र समाचार सेवा
पटना, 3नवबंर। बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह से मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े हैं। छठे चरण के मतदान के लिए बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में 11हजार 959 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 67,00,570 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटों की गिनती 13 और 14 नवंबर होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।
पूर्णिया में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और वोटरों के बीच धक्का मुक्की हुई है. हरदा पंचायत के बूथ नंबर 1 पर मतदाताओं और पुलिस में नोकझोंक की खबर सामने आ रही है।
हाजीपुर में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हंगामा हुआ है. राजापकड़ के बूथ नंबर 147 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये।
बगहा के रामनगर प्रखंड की सभी 18 पंचायतों में वोटिंग जारी है. रामनगर प्रखंड के भावल पंचायत के बूथ संख्या 109 पर बगहा के विधायक राम सिंह ने अपना वोट डाला।
फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास के खिलाफ पुनपुन के सीओ इंद्राणी देवी ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता का मामला पीपरा थाना में दर्ज कराया है।
सहरसा के सोनबर्षा प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के पचलख गांव में गोली चली है. तीन युवकों को गोली लगी है. एक युवक पंकज कामत की हालत गंभीर है. जख्मी मंगल यादव और राज कुमार ठाकुर खतरे से बाहर है. घटना का कारण पंचायत चुनाव बताया जा रहा है।
छठे चरण में आज यहां डाले जा रहे हैं वोट
बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड
खगड़िया जिले के खगड़िया प्रखंड
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड
जमुई जिले के चकाई प्रखंड
भागलपुर जिले के खरीक, नवगछिया प्रखंड
बांका जिले के बाराहाट प्रखंड
सुपौल जिले के पीपरा प्रखंड
सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड
किशनगंज जिले के दीघलबैंक प्रखंड
पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्व, डगरुआ प्रखंड
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड
अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड
लखीसराय जिले के लखीसराय प्रखंड
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय, बरौनी प्रखंड
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया, कल्याणपुर प्रखंड
पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया, रामनगर प्रखंड
सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज, बेलसंड प्रखंड
शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड
दरभंगा जिले के हायाघाट, दरभंगा प्रखंड
मधुबनी जिले के बाबूबरही, अंधराठाढ़ी प्रखंड
समस्तीपुर जिले के खानपुर, शिवाजीनगर प्रखंड
नवादा जिले के मेसकौर, सिरदला प्रखंड
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड
जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड
सारण जिले के दीघवारा, सोनपुर प्रखंड
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड
गोपालगंज जिले के फुलवरिया, उचकागांव प्रखंड
वैशाली जिले के वैशाली, राजापाकर प्रखंड
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज, मोतिपुर प्रखंड
बक्सर जिले के बक्सर
भोजपुर का उदवंतनगर, सहार
कैमूर जिला नुआंव
रोहतास जिले के नोखा, नासिरीगंज
पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी
नालंदा जिले के परवलपुर, बिहारशरीफ
गया जिले के बांकेबजार, शेरघाटी, आमस
Comments are closed.