समग्र समाचार सेवा
पटना, 7जुलाई। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर घोषणा हो चुकी है और फाइनल हो चुका है कि बिहार में पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव में नए तकनीकी संसाधनों की भी मदद ली जाएगी. इस बार के पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान ईवीएम (EVM) के कंट्रोल यूनिट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी . इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों सह निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
आयोग के इस निर्देश के अनुसार मतगणना केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जानी है. मतगणना के दौरान सभी ईवीएम के कंट्रोल यूनिट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पंचायत चुनाव के मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी के अलावा सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी लगाए जाएंगे. जिससे सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. आयोग की ओर से सभी जिलों के मतगणना केंद्रों पर और मतगणना वाले स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराया जाएगा, जिसमें जिप सदस्य, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. तो वहीं, पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा.
Comments are closed.