बिहार राजनीति : सियासी घमासान के बीच नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री दिखे एकसाथ, अश्विनी चौबे बोले- पहले भी इन्हें मैं ही लेकर आया था और आज भी…
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जनवरी। बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन से अलग होने की अटकलों के बीच दिल्ली से लेकर पटना तक बैठकों का दौर चल रहा है. इसी बीच आज नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ नजर आए.
अश्विनी चौबे के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर के ब्रह्मपुर में दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास करने श्री बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम पहुंचे. यहां ब्रह्मेश्वरनाथ धाम का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘जो भगवान की इच्छा होगी, वही होगा. पहली बार, मैं ही उन्हें (नीतीश कुमार) यहां लेकर आया था और आज भी मैं उन्हें लेकर आया हूं.’
दिल्ली तक चल रहा बैठकों का दौर
बिहार में जारी इस राजनीतिक उथल-पुथल पर बाकी दलों की नजरें भी बनी हुई हैं. दिल्ली में भी लगातार बैठकें हो रही हैं. आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर मुलाकात की.
चिराग पासवान ने क्या कहा?
इसके बाद चिराग पासवान ने कहा, ‘बिहार में मौजूद स्थिति को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की चिंताएं रही हैं. मैंने स्पष्ट किया था कि जब तक अधिकृत जानकारी नहीं आती है तब तक कोई बयान देना सही नहीं है. यह जानकारी जरूर प्राप्त हो रही थी कि कुछ चीजें हैं जिसे लेकर सुगबुगाहट हो रही थी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी तमाम चिंताओं और विषयों को रखा है, उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया है. आज की तारीख में परिस्थिति गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक है. पहले यह साफ हो जाए कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) जी इधर आ रहे हैं या नहीं, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.’
क्या बोले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा?
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘हमारा नेतृत्व सामूहिक और सक्षम नेतृत्व है और राष्ट्र हित में ही निर्णय लेते हैं और लोग उनके निर्णय का स्वागत करते हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता एक सैनिक के रूप में कमांडर के आदेश को मानता है.’
Comments are closed.