बिहार: डिप्युटी सीएम की कुर्सी के बाद जीएसटी परिषद से भी बेदखल हुए सुशील मोदी,

समग्र समाचार सेवा
पटना, 28मई। बिहार में बीजेपी के जाने -माने नेता सुशील मोदी को एक और झटका लगा है। दरअसल पहले डिप्युटी सीएम की कुर्सी तो अब जीएसटी परिषद से उनको किनारें कर दिया गया है। सुशील मोदी जगह जीएसटी काउंसिल में भी तारकिशोर प्रसाद को जगह मिली।
बता दें कि जीएसटी परिषद की 43 वीं बैठक शुक्रवार को हुई।
गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीएसटी के लिए बनी टीम में सुशील मोदी को जगह दी थी। सुशील मोदी को राज्यों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष बनाया था। जिसके बाद सुशील मोदी के नेतृत्व में ही जीएसटी कानून की ड्राफ्टिंग की गई। 2013 में जब नीतीश कुमार से गठबंधन टूटा तब सुशील मोदी ने जीएसटी काउंसिल की इम्पावर्ड कमेटी से इस्तीफा दे दिया था। 2017 में जब पूरे देश में जीएसटी लागू हुआ व नीतीश कुमार से बात बन गई तब सुशील मोदी की वापसी जीएसटी काउंसिल में हुई। उन्हें जीओएम का अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद 2020 में हुई जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक में सुशील मोदी शामिल हुए लेकिन 28 मई 2021 को हुई 43वीं बैठक से उन्हें हटा दिया गया। अब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने उनकी जगह ले ली।

Comments are closed.